November 22, 2024

क्या हिमाचल BJP में बगावत शुरू, इन्होंने दिया इस्तीफा, बोले भाजपा को……….

0
Political Crisis Rakesh Kalia Reigned

शिमला / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

कांग्रेस के छह बागी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद बगावत नज़र आ रही है। चैतन्य शर्मा के भाजपा में शामिल होने के बाद गगरेट और चिंतपूर्णी के पूर्व सांसद राकेश कालिया ने इस्तीफा दे दिया। राकेश कालिया ने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल को सौंप दिया है.

राजनीतिक गलियारों में ऐसी अफवाहें हैं कि राकेश कालिया जल्द ही कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह चिंतपूर्णी और गगरेट के लोगों से चर्चा के बाद अगला कदम उठाएंगे. उन्होंने लिखा कि भ्रष्ट लोगों के कांग्रेस जॉइन करने पर उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा था। अब ये लोग भाजपा को प्रदूषित करने आ गए हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी रहे राकेश कालिया का नवंबर 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर भाजपा का दामन थामा था। तब कांग्रेस ने गगरेट से चैतन्य शर्मा को मैदान में उतारा था और राकेश कालिया ने BJP जॉइन की थी। राकेश कालिया ने अब इस्तीफा देने के साथ ही चैतन्य शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *