Site icon NewSuperBharat

नशे के गढ़ छन्नी में पुलिस ने मारा छापा ****नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा


चिट्टा तस्करो को पुलिस के द्वारा होने बाली छापे का पहले से ही भनक थी जिससे चिटा तस्कर फरार हो गए

इंदौरा 3 अक्टूबर (विकास)

एसपी विमुक्त रंजन के दिशानिर्देश के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए गया अभियान के तहत आज सुबह वीरवार को डीएसपी डा. साहिल आरोड़ा इंदौरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र धीमान एव डमटाल थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ छन्नी में बड़ी कार्रवाई की है ।यह कार्रवाई नूरपुर के डीएसपी डा. साहिल आरोड़ा के नेतृत्व में अमल में लाई गई ।इस दबिश के दौरान  पुलिस ने चिट्टा तस्करो एव शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब व चलती हुई, 8 भटिटयों एव एक चालु भट्टी पकड़ी है गोशा पुत्र अमरनाथ 70 हजार अवैध शराब का पर्चा दाखिल किया है और 15 बुलेट मोटरसाइकिल एक स्कूटी जिनके नंबर नहीं थे पुलिस ने कब्जे में कर लिए है 

चिट्टा तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

चिट्टे का गढ़ माने जाने बाला गांव छन्नी में गुप्त सुचना के आधार पर एक गुप्त लिस्ट बनाकर चिट्टा तस्करो के घरों से तलाशी ली गई पर पुलिस को तलाशी के दौरान चिट्टा तस्करो के घरों से कुछ भी हासिल नहीं हुआ

चिट्टा तस्करो को पुलिस के द्वारा होने बाली छापे का पहले से ही भनक थी जिससे चिटा तस्कर फरार हो गए

  इस कार्रवाई मे पुलिस ने करोड़ों मिलीलीटर अवैध कच्ची    शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया ।

डीएसपी डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नशे के गढ़ सीमांत गांव छन्नी में चिट्टा के तस्कर एव  भारी मात्रा में अवैध शराब भेजने बालो की सूचना मिली थी ।

8 भटिटयों को जब्त किया इसके अतिरिक्त ड्रामों सहित लाखों मिली लीटर अवैध कच्ची शराब के जखीरे को नष्ट कर  दिया गया ।पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया को लाखों रुपेय का नुकसान हुआ है|

 एसएसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस नशा माफिया पर नजर रखे हुए है और भविष्य में यह कार्रवाई जारी रहेगी

1 फोटो पुलिस द्वारा घरों की तलाशी लेते हुए

2 फोटो पुलिस द्वारा गांव में छापा मारते हुए

Exit mobile version