पंडोह में पुलिस गुमटी में लगी आग, जिंदा जल गया सुजानपुर ( क़ुठेड़ा) का पुलिस हेड कांस्टेबल*** विधायक राजेंद्र राणा ने जताया शोक ।
हमीरपुर / 05 जनवरी / रजनीश शर्मा
मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे में पंडोह के पास पीवीटी टनल में सुरक्षा के लिए तैनात हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के डुलाना ( क़ुठेड़ा) निवासी पुलिस जवान की पुलिस गुमटी में आग लगने से जलकर मौत हो गई । जबकि दो अन्य कॉन्स्टेबल इस हादसे में घायल हो गए। मामला देर रात का है।
इस हादसे में मारे गए पुलिस जवान की पहचान फ़ोर्थ आईआरबी बटालियन जंगलबेरी में कार्यरत हमीरपुर के डुलाना ( क़ुठेड़ा) निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय सरवन कुमार के रूप में हुई है । हादसे में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के नौजवान पुलिस कर्मचारी की मौत पर विधायक राजेंद्र राणा ने गहरा शोक जताया है।
जानकारी के अनुसार दिन की शिफ्ट में डयूटी देने के बाद संतोष कुमार रात को यहां बनी गुमटी में विश्राम कर रहा था। आग दो गुमटियों में लगी लेकिन दूसरी गुमटी में सो रहे दो पुलिस जवान समय रहते खुद को बाहर निकालने में सफल हो गए जबकि संतोष कुमार बिस्तर पर पड़ा-पड़ा जलकर राख हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात 1:15 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि पंडोह की पीवीटी टनल के पास तैनात पुलिस की गुमटी में दोनों कमरों में भयंकर आग लगी हुई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही तुरंत अग्निशमन विभाग सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लकड़ी से बनी गुमटी पूरी तरह जलकर राख हो गई थी और इसमें तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल की जलकर मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरी गुमटी में मौजूद अन्य दो पुलिसकर्मी ने आग लगने पर भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही एएसपी पुनीत रघु ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का दौरा किया है।एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।