अम्ब पुलिस ने लगभग 2 किलो चरस सहित पकड़ा एक नशे का सौदागर ।
ऊना, 11 अक्टूबर / एनएसबी न्यूज अम्ब पुलिस ने लगभग 2 किलो चरस सहित एक नशे का सौदागर पकड़ा है । डी एस पी अम्ब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि अम्ब पुलिस ने मंडी ज़िला के रहने वाले एक व्यक्ति हुक्म सिंह को एक किलो 989 ग्राम चरस सहित पकड़ा है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अम्ब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुहाड़छन पुल के पास पकडे गये एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से ये खेप बरामद हुई है। आरोपी की पहचान हुकम सिंह (22 वर्ष) पुत्र घमीर दास निवासी कनोज तहसील ओट जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सब इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने सपौरी से आगे कुहाड़छन पुल के पास शुक्रवार को नाका लगाया था। दोपहर बाद एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी बिना नंबर की बाइक पर कुहाड़छन की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। आरोपी ने बिना नंबर की बाइक के पीछे एक थैला लटका रक्खा था जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को करीब 1 किलो 989 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है !
क्या कहना है अम्ब थाना प्रभारी का
अम्ब थाना प्रभारी गौरव भरद्वाज का कहना है की पुलिस टीम ने जाल बिछा कर आरोपी को पकड़ा है और एक बहुत बड़ी सफलता अम्ब पुलिस के हाथ लगी है।