अम्बाला / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत आज अंतिम दिन पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन मेरा आसमान संस्था व राम भक्तों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय मुकेश जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम में विभाग संघचालक रमाकांत, जिला सहसंचालक प्रदीप खेड़ा, विभाग प्रचारक सुंदर जी, विभाग सहकार्यवाहक ज्ञान, जिला कार्यवाहक भुवनेश, जिला प्रचारक कुलदीप, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया, विधायक असीम गोयल, प्रदेश उपायध्यक्ष बंतो कटारिया, एचपीसीसी सदस्य नीता खेड़ा, सोमेश्वर दत्त, ओंकार जी, मनीष, समीर गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अजय भाई जी द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हनुमान चालीसा के साथ-साथ रामायाण के रचियता महर्षि वाल्मिकी के जीवन के बारे में भी विस्तार से भजन संध्या के माध्यम से बताया। उन्होंने सबरी माई का वर्णन, केवट के संवाद व संत रविदास, चन्द्रशेखर आजाद के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये विधायक असीम गोयल ने संस्था व अम्बाला के रामभक्तों के द्वारा दिये गये 40 लाख रुपये की राशि का चैक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिये प्रदान किया।
क्षेत्रीय प्रचारक मुकेश जी ने अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिये सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक राम भक्त के घर तक सम्पर्क और अयोध्या में बन रहे मंदिर निर्माण के सहयोग व समर्पण के लिये किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम जन-जन के नायक है, सभी के अराध्य हैं। यह मंदिर हर भारतवासी की आस्था का मंदिर है। आज हमारे पूर्वजों का सपना साकार होने जा रहा है। देश में हर राम भक्त इस मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग व समर्पण दे रहा है। यह विश्व का सबसे बड़ा निधि समर्पण है।
उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के साथ-साथ सीता माता का मंदिर भी बने और सीता माता की रसोई हो, जिससे सभी को प्रसाद प्राप्त हो। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया, स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया सहित सभी राम भक्तों ने पुष्पवर्षा करके भगवान के भजनों पर नृत्य करते हुए राम मंदिर के निर्माण पर अपनी खुशी भी जाहिर की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री रत्न लाल कटारिया ने इस मौके पर कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण हम सबके लिये बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व में भगवान श्रीराम के अनेकों मंदिर हैं लेकिन अयोध्या में जहां उनका जन्म हुआ था, वहां पर श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जाना हर एक के लिये गर्व की बात है। स्थानीय विधायक असीम गोयल ने भी राम मंदिर के निर्माण की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज लम्बे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण होने हमारे पूर्वजों के सपनों का साकार होना है।
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा, हर रामभक्त जब भी वहां पर जायेगा तो उसे वहां की सुंदरता का आभास होगा तथा उसे यह जरूर महसूस होगा कि राम मंदिर के निर्माण में उसने भी अपना सहयोग व समर्पण दिया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एनजीओ मेरा आसमान व रामभक्तों द्वारा दिये गये सहयोग की भी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मेरा आसमान संस्था के सचिव रितेश गोयल, अनुभव अग्रवाल, मनदीप राणा, संजीव गोयल टोनी, हितेष जैन, मास्टर यशबीर शर्मा, गुरविन्द्र सिंह माणकपुर, विधानसभा संयोजक संदीप सचदेवा, नम्रता गौड, बीनू गर्ग, पुष्पा गुप्ता, अर्चना छिब्बर, आशीष बंसल, सुरेश सहोता, अर्पित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रामभक्त व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।