November 16, 2024

चिट्टे के मुख्य तस्कर सरदारी की बेटी 6.10 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार।

0


इंदौरा 29 दिसम्बर ( विकास )  थाना डमटाल की पुलिस टीम ने गुप्त  सूचना के आधार पर गांव भदरोया में एक घर मे छापा मारकर रजनी पत्नी अक्षय कुमार को चिट्टे की तस्करी के आरोप में 6.10 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया एव महिला पुलिस कर्मचारी पुलिस बल के साथ जब रजनी के घर छापा मारा तो पुलिस को देखकर रजनी भागने लगी ।जिस पर पुलिस महिला कर्मचारी ने रजनी को पकड़ लिया । आरोपी रजनी उर्फ रज्जी पुत्री सरदारी लाल गांव भदरोया के घर से तलाशी के दौरान 6.10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा)बरामद किया है। जिस पर थाना डमटाल के थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया आरोपी को डमटाल थाना लाया गया हैं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया हैं। आरोपिया रजनी काफी समय से नशे के अवैध कारोबार में शामिल थी तथा पुलिस  काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी।इसकी सगी बहन सोनिया जिसके खिलाफ की एन डी पी एस एक्ट के 5 मुकद्दमे दर्ज है भी न्यायिक हिरासत में हैं तथा आरोपिया का पिता सरदारी लाल जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 7 मुकद्दमे दर्ज है भी पंजाब में न्यायिक हिरासत में है। आरोपिया का पूरा परिवार चिट्टे के अवैध कारोबार में शामिल है।आरोपिया को गिरफ्तार करके गहन पूछताछ अमल में लाई जा रही है।। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से आह्वान किया है कि पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग करें। तथा  नशा तस्करों बारे कोई भी पुख्ता सूचना होने पर पुलिस को सूचित करें।। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।डमटाल पुलिस थाना मे केस दर्ज कर लिया

फोटो 1  पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *