नशे के कारोबारियों के खिलाफ हो रही लगातार धड़ पकड़ के बाबजूद भी छन्नी बेली में हो रहा चिट्टे का कारोबार **थमने का नही ले रहा है नाम ।
पठानकोट 26 दिसम्बर (विकास)
पुलिस द्वारा गैर सामाजिक तत्वों के विरुद्व छेड़ी गई बिशेष मुहिम के तहत आज थानां नंगलभूर की पुलिस ने सहायक निरीक्षक गुरमेल सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस की टीम ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए हिमाचल के नशे के गढ़ माने जाने वाले गाँव छन्नी बेली के एक नशे के तस्कर से चिट्टा खरीदकर मुकेरिया की तरफ जा रहे दो युवकोंं को इनोवा गाड़ी और भारी मात्रा में चिट्टे सहित काबू करने में पुलिस ने बडी़ सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए थानां प्रभारी नंगलभूर दीपक कुमार ने बताया के आज बाद दोपहर थानां में गुप्त सूचना मिली के छन्नी बेली से चिट्टा खरीदकर एक गाड़ी में दो युवक सबार होकर मुकेरिया की तरफ जाने वाले है ।
सूचना के आधार पर कार्यबाही करते हुए सहायक निरक्षक गुरमेल सिंह की अगुबाही में पुलिस की टीम गठित करके कंदरोड़ी मोड़ पर नाका लगाकर छन्नी बेली की तरफ से आने वाले बाहनों की चेकिंग करने का अभियान छेड़ा गया । इस दौरान एक इनोवा कार नंबर (पीवी03 यू 0008) छन्नी बेली की तरफ से आई जिसमेंं दो युवक सबार थे । पुलिस ने गाड़ी को रोक कर जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । चिट्टे सहित पकड़े गए आरोपियों की पहचान सहजाद कुमार उर्फ लाडडी पुत्र रामा कुमार निवासी हाउस नंबर 1237 LT सेक्टर 3 तलबाड़ा ओर गुरपीर सिंह पुत्र रघुबंत सिंह निवासी हाउस नबर 656 LT सैक्टर 3 तलबाड़ा जिला होशियारपुर के रूप में हुई है । पुलिस ने पकड़ी गई नशे की खेप ओर गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थानां नंगलभूर में मामला दर्ज कर लिया है । वही पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पुछतास करने पर उन्होंने बताया के वह यह चिट्टा राम लुभाया उर्फ लभा पुत्र जोगिंदर पाल निवासी छन्नी बेली तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा से खरीदकर ले जा रहै थे । पुलिस ने पकड़े गए युवको के व्यानो के आधार पर युवको को चिट्टा बेचने के आरोप में राम लुभाया निबासी छन्नी बेली के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है । वही थानां प्रभारी दीपक कुमार ने बताया के पुलिस छन्नी बेली में इस तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही तीसरा आरोपी भी बंद हबालात होगा