8 मई को पुलिस प्रसाशन व डॉक्टर्स ने मनाया रेड क्रॉस डे
चिंतपूर्णी / 8 मई / पुनीत कालिया
रेड क्रॉस डे 8 मई को इस संस्था के संस्थापक डीन हेनरी दुनंत को उनके जन्मदिन पर याद कर मनाया जाता है। इस बर्ष इस दिन को जो भी कोरोना वारियर्स इस महामारी में दिन रात डटे हुए है उनके होंसले को बढ़ाने के लिए उनके प्रति तालिया बजाकर मनाया जा रहा है।
इस दौरान थाना प्रभारी जगबीर सिंह व डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना वॉरिअर के लिए तालिया बजा कर अभिनन्दन किया व चिंतपूर्णी सिविल अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सन्दीप नरूला ने कहा कि अगर लोग सरकार व डॉक्टर्स द्वारा दिये गयी हिदायतों का पालन करेंगे तो निश्चित ही भारत कोविड 19 की चेन तोड़ने में सफल रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सब इन नियमों का पालन करेंगे तो खुद को ओर अपने परिवार और आस पड़ोस को इस बीमारी से दूर रख सकते है।
डॉक्टर सन्दीप नरूला ने कहा कि जो वयक्ति इस महामारी की चपेट में आ जाता है उसके दोनों फेफड़ो को ये बीमारी जकड़ लेती है उसे सांस लेने में परेशानी होती है। उक्त व्यक्ति के खून में ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाता है जिससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है। इससे बचने का एक मात्र उपाय यही है कि मास्क पहने बार बार हाथ धोये ओर सेनिटाइजर का उपयोग करे और बिना बजह घर से बाहर न निकले। उन्होंने पुलिस प्रशासन के प्रति भी तालिया बजाकर उनका होंसला बढ़ाया ओर जगवीर सिंह और उनकी टीम को क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य करने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
उन्होंने मीडियाकर्मियों का भी इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने तथा लोगो तक समय समय पर हर समाचार पहुंचाने के लिए तालिया बजा कर होंसला बढ़ाया। उनके साथ सीनियर फार्मासिस्ट जितेंद्र शर्मा , लैब अटेंडेंट प्रदीप,थाना प्रभारी जगबीर सिंह और उनकी टीम ओर नारी चिंतपूर्णी के पंचायत प्रधान आदि मोजूद रहे।