हमीरपुर / 11 फरवरी / रजनीश शर्मा
नादौन उपमंडल के एक सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा छात्रा को लैब में बुलाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत पर हमीरपुर महिला थाना में आरोपी शिक्षक के के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया। है।
वोकेशनल टीचर की इस हरकत की जानकारी पीड़ित छात्रा ने घर जाकर परिजनों को दी तो इसके बाद पीड़ित पक्ष ने महिला थाना हमीरपुर में पहुंचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने एफआईआर नंबर 04/20 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और अब शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
यह है छात्रा की शिकायत
पुलिस में दी शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह रोजाना की तरह स्कूल गई हुई थी।सोमवार को वोकेशनल अध्यापक ने उसे लैब में बुलाया और उसका व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और फेसबुक आईडी मांगी। इस दौरान आरोपी अध्यापक ने कहा कि वे उसे बहुत पसंद करता है।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पीड़ित छात्रा के 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी स्कूल अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश चल रही है।