Site icon NewSuperBharat

आपसी तालमेल व गंभीरता से चुनावी duty का निर्वहन करें PO व APO : RO Anil Kumar Doon

टोहाना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश अनिल कुमार दून ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव प्रक्रिया को आपसी तालमेल के साथ निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाए। नगर परिषद टोहाना के 19 जून को होने वाले मतदान को लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेटस, सुपरवाइजर्स व पोलिंग स्टाफ के लिए आनंद मैरिज पैलेस टोहाना में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पोलिंग स्टाफ को ईवीएम की कार्यप्रणाली व चुनाव प्रक्रिया संबंधी दस्तावेजों की आवश्यक जानकारी दी गई।

आरओ अनिल कुमार दून ने कहा कि मतदान के दौरान पीओ व एपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारू संचालन में कोई कठिनाई न आए। सभी अधिकारी ईवीएम को बेहतर प्रशिक्षण लें, पूरी पोल प्रक्रिया को सही प्रकार से समझें।

इस मौके पर मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार व अंकुश कुमार ने सभी पीओ, एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में मॉक पोल अवश्य कराए। चुनाव के लिए आपको ईवीएम की कंट्रोलिंग व बैलेट यूनिट मिलेंगी अगर मतदान के दौरान किसी मशीन में खराबी आती है तो संबंधित उच्च अधिकारियों से संपर्क करे।

पोलिंग स्टाफ एक दिन पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर आयोग के नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं। मतदान केंद्र का 200 मीटर दायर में किसी भी प्रकार की आवाजाही बंद रहेगी, यह क्षेत्र पीठासीन अधिकारी के कंट्रोल में होगा। इस अवसर पर एआरओ एवं बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, नगर परिषद सचिव महाबीर सिंह, एसडीओ मुकेश मेहला, सेक्टर सुपरवाइजर, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियां मौजूद रहीं।

Exit mobile version