कलाकारों ने कसारू, पपलाह, बंदला, डाहड, टोबा, बस्सी तथा दकड़ी पंचायतों में जल कल्याणकारी नीतियों की दी जानकारी
बिलासपुर / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों को आम जन तक पहंुचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा जिला बिलासपुर के चारों खण्डों में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है।इसके अतिरिक्त कलाकारों द्वारा लोगों को कोविड-19 के बचाव के बारे तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को पटियाल म्युजिकल ग्रुप के कलाकारों ने घुमारवीं विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कसारू तथा पपलाह, महासंगम थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने सदर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बंदला, अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने झण्डूता विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डाहड , जन चेतना कला मंच के कलाकारों ने स्वारघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत टोबा तथा बस्सी तथा नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने घुमारवीं विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दकड़ी में गीत संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डाहड प्रधान चन्द्रशेखर, ग्राम पंचायत बस्सी प्रधान सनम जोत, उप प्रधान संसार चंद, ग्राम पंचायत टोबा प्रधान कुलदीप सिंह, उप प्रधान मोहन लाल, वार्ड सदस्य जसविन्द्र कौर, कांता देवी, मक्खन लाल, पंचायत सचिव कर्म सिंह, महिला मण्डल प्रधान गांव चुवाडी, सचिव अंजना, सदस्य मधु, बन्दना, सोमनाथ, मंशा राम सहित सम्बन्धित पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित रहे।