Site icon NewSuperBharat

पीएनबीआर सेटी द्वारा महिलाओं को दिया गया डेयरी फार्मिंग एवं केंचुआ खाद बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण

धर्मशाला / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत

पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक, महेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए उन्नति प्रोजेक्ट के तहत गांव बरबाला और धियाणा कलां में डेयरी फार्मिंग एवं कंेचुआ खाद बनाने का 10 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मनरेगा के अंतर्गत एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का कार्य करने वाले प्रतिभागियों को उन्नति प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।
     उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को पशुओं को होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम, जीरो बजट खेती, जैविक खेती, पॉलीहाऊस, केंचुआ खाद बनाने इत्यादि बारे जानकारी दी गई।

Exit mobile version