November 16, 2024

ऊना जिले में बैंको ने सितंबर तक बांटे 739 करोड़ के ऋण:एडीएम

0

  ऊना / 20 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

जि़ला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आज बचत भवन ऊना में कार्यकारी  उपायुक्त अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में कार्यकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि बैंकों द्वारा दूसरी तिमाही में लक्ष्यों के बदले उपलब्धियों को  सितंबर ,2019 तक 1865 करोड़ के ऋणों के वार्षिक लक्ष्य के बदले 739 करोड़ के ऋण वितरित किये । बैंकों की जमा राशि 9115.32 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इसमें 11.09 बार्षिक दर से बृद्धि हुई है जबकि ऋण 8.57 की दर से बढ़ कर 3644.10 करोड़ हो गया है।

कार्यकारी उपायुक्त ने कहा कि वार्षिक जि़ला का ऋण जमा अनुपात  37.57 से बढ़ कर 39.98 रूपये हो गया है। उन्होंने कहा कि जि़ला का सी.डी. अनुपात राष्ट्रीय लक्ष्य से 60 प्रतिशत की अपेक्षा कम है तथा जि़ला में बैंकों ने 30 सितंबर 2019 तक 52543 कृषि कार्ड किसानों कों बांटे हैं तथा जून से सितंबर तिमाही तक में बैंकों ने 803 कृषि कार्ड किसानों को वितरित किए हैं। इसके अतिरिक्त बैंकों का कृषि ऋण 1284 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 35.20 प्रतिशत  है । मण्डल प्रमुख ने बैंकों से आह्वान करते हुए बताया कि जि़ला की जनता के जीवन स्तर कों सुधारने हेतु हर तरह की सहायता की जाये। बैंकों को किसानों की आय बढ़ाने हेतु आवश्यक ऋृण वितरित करने चाहिए ।

मुख्य जि़ला अग्रणी बैंक प्रबन्धक जय पाल भनोट ने  बैंकों कों बार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के बारे में बताया कि लोगों की आर्थिक जरूरतों कों पूरा किया जा सके । 

इसके अलावा उन्होंने बैंकरों से आह्वान किया कि जिले में अधिक से अधिक कृषि कार्ड बाँटने, कृषि औजारों हेतु ऋृण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों कों बढ़ावा देने का प्रत्यन करें।  कार्यकारी उपायुक्त ने बैंकों को मुद्रा  और स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत ऋृण वितरित करने का भी आह्वान किया । उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को फायदा पहुंचाने हेतु सभी बैंक और सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी भरसक सहयोग दें ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस योजना के तहत फसल बीमा योजना में शामिल किया जा सकें।  कार्यकारी उपायुक्त ने बार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत बैंकों की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि  जमा ऋृण अनुपात बढ़ाने हेतु बैंको को भरसक प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा उन्होने भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों तथा नीतियों का पालन करने हेतु बैंकों तथा सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिये । 

कार्यकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लोगों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पैंशन योजना के बारे आवश्यक जानकारी प्रदान करेें और उनको इन योजनाओं के अन्र्तगत लाया जाए जि़ला स्तरीय आरसेटी कमेटी की बैठक में निर्देशक राज कुमार डोगरा ने बताया कि इंस्टीट्यूट द्वारा दूसरी तिमाही में 173 बेरोजगार युवक/युवतियों को विभिन्न व्यवसाओं हेतु प्रशिक्षण दिया गया । कार्यकारी उपायुक्त  ने जिला के लिए नाबार्ड की 1900 करोड़ की संभाव्यता युक्त ऋृण योजना (पीएलपी 2020-21) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नावार्ड के जि़ला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार ने बैठक में शामिल सदस्यों कों स्वयं सहायता समूह बनाने हेतु, जे.एल.जी. तथा नये किसान क्लब बनाने का अनुरोध किया तथा सभी किसानो को कृषि कार्ड देने का आह्वान किया । 

इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र महांप्रन्धक अंशुल धीमान, आरसेटी निदेशक राज कुमार डोगरा, संजीव मांडिया भारतीय रिजर्व बैंक शिमला तथा  विभिन्न बैंकों के जि़ला समन्वयकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *