रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को 1 करोड़ का ऋण स्वीकृत
ऊना / 26 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
पीएनबी आरसैटी ऊना में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के 15 आवेदकों को 10 दिवसीय उद्यमिता विकास का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को जिला के विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगभग 1.09 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है।
समापन समारोह के मौके पर मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपना व्यवसाय आरंभ करने के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि पीएनबी आरसैटी पीएनबी ग्रामीण विकास न्यास नई दिल्ली की इकाई है जो ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सरंक्षण में चलाया जाता है। पीएनबी आरसैटी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में 18-45 वर्ष के बेरोजगार लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण देता है, ताकि लोग स्वरोजगार पैदा करके आत्मनिर्भर बन सके। इच्छुक उम्मीदवार फोन नंबर 01975-223147 पर अपने नाम दर्ज करा सकते हैं।