Site icon NewSuperBharat

पीएनबी ने हमीरपुर अस्पताल को दिए 3 इनक्यूबेटर, डीसी ने किया लोकार्पण

हमीरपुर / 06 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

पंजाब नेशनल बैंक ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के शिशु वार्ड को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत 3 अत्याधुनिक इनक्यूबेटर भेंट किए हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सोमवार को इन अत्याधुनिक इनक्यूबेटर्स का लोकार्पण किया।

उन्होंने बताया कि लगभग 11 लाख 80 हजार रुपये की लागत से स्थापित किए गए इन इनक्यूबेटर्स से मेडिकल कालेज अस्पताल में नवजात बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी तथा उनका यहीं पर बेहतर उपचार एवं देखभाल की जा सकेगी। उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल में चरणबद्ध ढंग से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मेडिकल कालेज के सभी विभागों तथा वार्डों में आधुनिक मशीनरी एवं उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उपायुक्त ने मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान, शिशु रोग विभाग के अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों से अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी ली।

इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल प्रमुख विनीष चावला, उप प्रमुख जीसी भट्टी, जिला अग्रणी प्रबंधक एसके सिन्हा, अजय कतना और बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। विनीष चावला ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक समय-समय पर कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान देता रहता है। इसी कड़ी में मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर के शिशु वार्ड के लिए बैंक की ओर से तीन अत्याधुनिक इनक्यूबेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।

Exit mobile version