Site icon NewSuperBharat

पंचायत को मालामाल करने बाली दुकानें हुई बदहाल ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के बिकास खंड फतेहपुर की अपनी पंचायत फतेहपुर के आमदन का जरिया बनी दुकाने खुद बदहाल होती हुई परेशानी का सबब बनी हुई हैं ।बता दें पंचायत फतेहपुर को आमदन पहुचाने बाली चार दुकान उचित देखरेख न होने की बजह से इस तरह बदहाल हो चुकी हैं कि कभी भी गिरती छत ब उखड़ता प्लास्टर किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है ।सनद रहे काफी बर्ष पूर्ब फतेहपुर पंचायत ने तत्कालीन सामुदायिक स्बास्थ्य केंद्र के समीप चार दुकानों का निर्माण करबाया था ।ताकि उन्हें किराए पर देकर आमदन पैदा की जा सके ।और की भी जा रही है लेकिन पंचायत उनकी मुरम्मत करना ही भूल गई ।जिस कारण जहां छत पर उगा घास फूस छत को खोखला कर रहा है तो वहीं दीबारों से  भी प्लास्टर उखड़ना शुरू हो गया है ।इस बारे जब पंचायत सचिब केबल सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा पंचायत जल्द ही प्रपोजल तैयार कर दुकानों को नए सिरे से यू आकार में ब्यबसाई परिसर का निर्माण कर पंचायत की आमदन को और ज्यादा बढ़ाएगी ।ताकि उसी आमदन से भी पंचायत का विकास कार्य हो सके ।[ फोटो कैप्शन -बदहाली की कगार पर खड़ी पंचायत की अपनी दुकानें ।

Exit mobile version