December 22, 2024

अम्बाला शहर में उपायुक्त के पहुंचने पर पीएमओ डा0 पवनीश, डा0 सुखप्रीत, डा0 हितार्थ व डा0 नीलम ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया

0

अम्बाला / 10 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने शनिवार को चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर के प्रांगण में स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र अम्बाला शहर में लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक निशुल्क ईलाज करवाने संबधी आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इससे पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से चिरायु हरियाणा योजना का शुभारम्भ करते हुए प्रदेशवासियों को अपना शुभ संदेश दिया। जिला प्रशिक्षण केन्द्र अम्बाला शहर में उपायुक्त के पहुंचने पर पीएमओ डा0 पवनीश, डा0 सुखप्रीत, डा0 हितार्थ व डा0 नीलम ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने इस मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जो भी स्वास्थ्य संबधी लाभ होंगे, वे चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मिलेंगे। चिरायु योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के शुरू होने से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। जरूरतमंद लोग जो इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी होंगे वे 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज सुचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सुचीबद्ध अस्पतालों के साथ-साथ लाभार्थी पीजीआई चण्डीगढ व राजकीय मैडिकल कालेज 32 चण्डीगढ में भी इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज करवा सकता है। जिला अम्बाला में 40 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें 7 सरकारी अस्पताल व 33 निजी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 3 अस्पतालों को और इसमें शामिल किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज जिले में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अन्य चिन्हित स्थानों पर चिरायु आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने का काम किया जा रहा है।

इससे पूर्व चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि आज का दिन 10 दिसम्बर जिसे मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाने का काम किया जाता है और आज के दिन स्वास्थ्य सेवाओं एवं इलाज संबधी अधिकार देने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को आयुष्मान भारत योजना के तहत इस योजना का शुभारम्भ मानेसर से किया गया था।

वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना शुरू की थी और इस योजना के तहत जिस परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम थी उसे इस योजना में शामिल किया गया था। जिसके तहत लगभग 15.50 लाख लाभार्थी योजना के लिए रजिस्ट्रड हुए थे और उसके लिए 9.50 लाख परिवार चिन्हित हुए थे। योजना का लाभ अंतिम छोर तक मिले और कोई भी जरूरतमंद पैसे के अभाव में ईलाज से वंचित न रहे, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार की गई है।

जिस भी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है उसके 5 लाख रूपये का निशुल्क इलाज संबधी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत आज प्रदेश में 2 हजार से अधिक स्थानों पर इस कार्य को करते हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा घर-घर जाकर सम्बन्धित को कार्ड वितरित किया जायेगा।
उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे आगे है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र को ओर मजबूत किया जा सके इसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां पर आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है और इस कार्य के तहत कल्पना चावला ने एक माता को सबसे पहले इसका लाभ दिया गया था। इतना ही नहीं हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जिसने इस योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं को आधार से लिंक करने का काम किया है।

चिरायु हरियाणा योजना के तहत कुल 1 करोड़ 20 लाख नागरिकों को 31 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के 6200 गांवों के साथ-साथ सभी वार्डों के तहत इस कार्य को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सम्बन्धित लाभार्थी कैशलेस, पेपरलैस व पारदर्शी तरीके से अपना ईलाज करवा सकता, उसे अपना परिवार पहचान पत्र दिखाना होगा। प्रदेश में 729 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1500 से अधिक बीमारियों को सम्बन्धित परिवार 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज किए जाने का प्रावधान है। चिरायु योजना के तहत दिव्यांग बधु भी शामिल है, वह भी इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।

 इसके साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं व इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। एक हजार से अधिक  वैलनेशन सैंटर, 600 से अधिक ग्रामशालाएं खोली गई है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य सर्वेक्षण का कार्य करवाया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र का कार्य लगभग 95 प्रतिशत तक किया जा चुका है। विशेष शिविर लगाकर जिसमें 10 व 11 दिसम्बर तथा 16, 17 व 18 शामिल हैं।

इसमें जिसने भी परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कोई त्रुटि है वह ठीक करवा सकता है और नया परिवार पहचान पत्र भी बनवा सकता है।इस मौके पर पीएमओ डा0 पवनीश, डा0 सुखप्रीत, डा0 हितार्थ व डा0 नीलम, डा0 अदिति, डा0 कुलविन्द्र, डा0 विकास पाल, डा0 विजय वर्मा, डा0 जशनप्रीत, जिला प्रबंधक विवेक शर्मा के साथ-साथ लाभार्थी व उनके परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *