Article 370 : ‘सुना है 370 पर फिल्म आ रही है’ : PM Modi
पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ,यामी गौतम ने कहा शुक्रिया
20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियामणि फिल्म आर्टिकल 370 में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म की कहानी कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर आधारित है. फिल्म में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, इस समय पीएम मोदी जम्मू में हैं. यहां पर पीएम मोदी अपने चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी भाषण में यामी गौतम की इस अपकमिंग फिल्म का जिक्र किया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कई जरूरी और अहम बातें बताई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी.’ PM मोदी के इस वीडियो को एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यामी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना गर्व की बात थी. मैं और मेरी फिल्म उम्मीद करते हैं कि हम आपकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे.’