Site icon NewSuperBharat

पीएम मोदी ने पूछा क्या 1500 रुपये मिल गए ?

सिरमौर / 24 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों से बहुत झूठ बोला है। ये कहना कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा,पता नहीं क्या-क्या कहा. मेरे हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत प्यारे और मासूम हैं। लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ नहीं हुआ. हालाँकि, कैबिनेट ही टूट गई थी। प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्हें 1500 रुपये मिले हैं.पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियाँ देने की बात कही थी, क्या मिल गई ? कांग्रेस ने इस पवित्र भूमि पर झूठ का कैसा खेल खेला है।

Exit mobile version