Site icon NewSuperBharat

महिला दिवस पर PM मोदी का महिला दिवस पर तोहफा,PM ने किया बड़ा ऐलान

8 मार्च / न्यू सुपर भारत

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया. इस कटौती के बाद दिल्ली में कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये, भोपाल में 808.50 रुपये, जयपुर में 806.50 रुपये और पटना में 901 रुपये हो गई है।

एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. सरकार के इस कदम से देशभर के हजारों परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा। महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी एक साल बढ़ा दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.

Exit mobile version