ऊना / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य पर आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के सभागार में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों तथा विभिन्न खंडों के कर्मचारियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ डाॅ मंजू बहल ने बताया कि विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य बड़ी जिम्मेदारी के साथ रोगियों की सुरक्षा किया जाना है।
रोगियों की सुरक्षा के लिए सभी चिकित्सक वर्ग तथा स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाओं को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की जरूरत है। स्वास्थ्य कार्यक्षेत्र में सभी को अपना कार्य ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा से करना चाहिए तथा अपने ज्ञान अपनी कुशलता का प्रयोग रोगियों के स्वास्थ्य के लिए करना चाहिए। उन्होंने समस्त स्टाफ को मेडिकेशन सेफ्टी के बारे में विस्तृत जानकारी भी मुहैया करवाई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिधू, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय अत्री, डॉ रमेश रत्तु, डॉ दिव्या, डॉ राहुल कौंडल डॉ ऋचा कालिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मनकोटिया, डॉ राजीव गर्ग, डॉ नरेश शर्मा, डॉ रामपाल, डॉ पंकज पराशर, जिला सलाहकार गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रमण कुमार संदल, डॉ कर्ण, डॉ सुचारिता, डॉ अंकिता, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण सहित विभिन्न खण्डों का स्टाफ उपस्थित रहा।