January 9, 2025

पटेल जयंती पर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

0

चंबा / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कहा कि देश के प्रति सम्मान को बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है।

एडीएम आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के परिसर में   राष्ट्रीय एकता  दिवस के तहत   सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सभी कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस लोगों को यह संदेश देता है कि सभी को एक साथ एकजुट होकर रहना चाहिए। ताकि देश और प्रदेश के विकास की गति को तेजी से आगे ले जाया जा सके।

 इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम  अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल,जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *