March 10, 2025

टकरेहडा में बिद्यार्थी बन मित्र योजना के तहत पोधारोपण

0

घुमारवीं 9 सितम्बर  पवन चंदेल

घुमारवी उपमंडल न्यायिक परिसर के साथ लगती राजकीय उच्च पाठशाला टकरेहडा के साथ लगते जंगल मे आज जिला एबम सत्र न्यायधीश एबम अध्यक्ष जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण आर के चौधरी  की अध्यक्षता में बिद्यार्थी  बन मित्र योजना के तहत पौध रोपण किया गया । इनके साथ सी जे एम हितेन्द्र  शर्मा,  घुनारवीं की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विक्रांत कौंडल , जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अक्षी शर्मा ब जिला बन अधिकारी सरोज भाई पटेल मौजूद रहे। इस मौके पर हरड़, जामुन, आमबला इतायदी के ओषधीय पौधे लगाए गए। इस अबसर पर जिला एबम सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्याबर्न को स्वच्छ ब सन्दर बनाये रखने के लिए बन सम्पदा का होना बहुत जरूरी है। उनोहने कहा की ओषधीय पोधो का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है और इस तरह के पौधे हमे अधिक से आधिक लगाने चाहिये ताकि आने बाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *