कसौली-गड़खल पंचायत में पौधोरोपण कार्यक्रम आयोजित
सोलन / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुरूप उपमंडलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली ने गत दिवस धर्मपुर विकास खण्ड के अंतर्गत कसौली-गड़खल पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलीय विधिक सेवाएं समिति कसौली के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रशांत सिंह नेगी ने की।
प्रशांत सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक वर्ष प्रदूषण के कारण वातावरण दूषित हो रहा है और पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे और जीव-जंतु हमारे आसपास नहीं होंगे तो प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा और मनुष्य को अति विषम हालात का सामना करना पड़ेगा।
मानव प्रकृति की एक संरचना है और मानव का अस्तित्व पर्यावरण के सरंक्षण में ही निहित है। इसलिए हर एक नागरिक को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।कार्यक्रम में दाड़ व आंवला के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कसौली के प्रधान राम सिंह, उप प्रधान श्याम लाल, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम दिव्या शर्मा, उप वन परिक्षेत्राधिकारी कसौली प्रदीप कुमार, उप वन परिक्षेत्राधिकारी चाबल करतार सिंह नेगी सहित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापक व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।