सोलन / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपमण्डलीय विधिक सेवायें समिति सोलन द्वारा आज ग्राम पंचायत सपरुन के हैपी वैली में पौधारोपण एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलीय विधिक सेवायें समिति की अध्यक्ष गुरमीत कौर ने की।
गुरमीत कौर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पेड़ पौधे लगाकर इसके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को प्राकृतिक पेय स्रोतों व तालाबों की समय-समय पर साफ-सफाई करनी चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि अपने चारों ओर मौजूद अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार हर व्यक्ति अपने स्तर पर पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा, तो पर्यावरण में असंतुलन की स्थिति कभी पैदा नहीं होगी।
कार्यक्रम में देवदार के 50 पौधे भी रोपित किए गए।
इस अवसर पर न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी चुनौती संगरोली, वन विभाग की उप रेंज अधिकारी नीलम, पंचायत समिति सदस्य ललिता, ज़िला न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायत के सदस्य सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।