Site icon NewSuperBharat

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी: डीसी

धर्मशाला / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। जिस का असर दुनिया की बेहद खूबसूरत जगहों पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना होगा । उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने वन विभाग देहरा वृत की ओर से भड़ोली पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से निपटा जा सके।

उन्होंने लोगों से वन संरक्षण के साथ- साथ जल सरंक्षण को भी जन आंदोलन बनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपनी निजी भूमि पर अधिक से अधिक औषधीय तथा फलदार पौधे लगाने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि मिशन धनवंतरी के तहत जिले कांगड़ा के 16 विकास खंडों में हर्बल नर्सरी की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में औषधीय पौधों की नर्सरी को विकसित कर औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे लगाने से जहां हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा वहीं इसके उत्पादों की विक्री से हमारी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।  उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी, वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version