आईटीआई बंगाणा में पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण
ऊना / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से आज आईटीआई बंगाणा में पौधारोप ण किया गया। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक मानव का यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
पौधे हमें न सिर्फ आक्सीजन देते बल्कि फूल, फल, औषधि व इमारती लकड़ियां भी देते हैं। उन्होंने कहा कि पौधों को खुद रोपने के लिए तत्पर रहें और आसपास के लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, समाज सेवी कृष्ण कुमार,विशाल भारती शर्मा, स्वयंसेवी रिषभ, अक्षय,अंकुश, रमन समेत अन्य उपस्थित रहे।