विमान क्रैश : इतने लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा
शिमला / 24 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई। घायल पायलट कैप्टन एम. शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. परन्तु विमान रनवे पर कुछ दूर जाकर एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में क्रैश कर गया.
विमान ने सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. थोड़ी देर बाद ये क्रैश हो गया . विमान, 9N-AME, सौर्या एयरलाइंस का है। हादसे के शिकार लोगों में 17 सूर्या एयरलाइंस के स्टाफ के ही थे और बाकी दो क्रू मेंबर थे.
घटना की तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है। हालांकि, हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.