हमीरपुर। / एनएसबी न्यूज़ भारत स्काऊट्स एडं गाईड्स जिला हमीरपुर द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला सराहकड़ में पांच दिवसीय भारत स्काऊट्स एवं गाईडस का तृतीय सोपान टैस्टिंग कैम्प सम्पन्न हो गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशााला गारली के पीयूष शर्मा बेस्ट स्काऊटस घोषित किए गए। समापन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस अवसर पर मिसेज इंडिया रनर अप - पूजा रांगड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने स्काउट एण्ड गाईड कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों से आह्वान किया कि कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लें और नशे से दूर रहें। उन्होंने अपनी ओर से बेस्ट स्काऊट पीयूष शर्मा को 2100 रुपये तथा आयोजन समिति को 5000 रुपये देने की घोषणा की। इस कैम्प में जिला हमीरपुर के 109 सरकारी विद्यालयों तथा 2 निजी स्कूलों के 244 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च पाठशाला कोट के मुख्याध्यापक कुशल पटियाल, डीओसी सतीश राणा, राजेन्द्र पाल, नरेश कुमार, होशियार सिंह, रमेश , विजय, अमित, संजय व प्रधान ग्राम पंचायत सराहकड़ दलजीत ठाकुर उपस्थित रहे।