November 16, 2024

प्रदेश भर में करणी सेना को तेजी से किया जा रहा है मजबूत – पीयूष चंदेल

0
  • कर्णी सेना संगठन में हर वर्ग के लोगों को जोड़ने प्रयास तेज
  • प्रदेश भर में कर्णी सेना से जुड़ रहे हैं हजारों लोग
  • फेस बुक व सोशल मीडिया सहित बैठकों में मिल रहा भारी समर्थन

हमीरपुर / 15 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
प्रदेश भर में करणी सेना को मजबूत करने के लिए मजबूती से संगठन में कार्य किया जा रहा हैं । हमीरपुर के नादौन व हमीरपुर सर्किट हाउस में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उक्त शब्द कहे । उन्होंने कहा कि करणी सेना संगठन में हर वर्ग के लोगों को जाड़ने व समाज के लोगों की समस्याओं को नजदीक से सुनने का प्रयास किया जा रहा हैं । पीयूष चंदेल ने कहा कि कर्णी सेना समाज में रहने वाले हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास तेज किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 12 जिलों का अब तक दौरा किया जा चुका हैं और स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे करणी सेना को मजबूत बनाने के लिए सहयोग मांगा जा रहा हैं । चंदेल ने समाज में युवाओं को करणी सेना से जुड़कर रहने की अपिल की हैं । पीयूस चंदेल ने कहा कि प्रदेश भर से करणी सेना में हजारों लोग जुड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि फेस बुक व सोशल मीडिया सहित बैठकों में भी करणी सेना में भारी समर्थन मिल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के पांच जिलों हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, शिमला, कुल्लू, के अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं और शीघ्र ही शेष सात जिला अध्यक्षों की नियुक्ति शीघ्र ही कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि करणी सेना की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई हैं । उन्होंने कहा का करणी सेना से मिस्ड कॉल 8010118118 के माध्यम से भी जुड़ा जा सकता हैं । उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 22 दिसंबर को करणी सेना की प्रदेश
स्तरीय बैठक होने जा रही हैं उसमें प्रदेश कार्यकारिणी सभी सदस्य, ज़िला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्य प्रमुख तौर पर भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि बैठक में कारिणीसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू भाग लेेंगे । पीयूष चंदेल ने हमीरपुर व नादौन में कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें कर्णी सेना की मजबूती पर बल दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *