November 16, 2024

ब्रेकिंग : एसएचओ द्वारा पब्लिक पर पिस्टल तानने के मामले में तीन दिन में मजिस्ट्रेट जांच पूरी करने के आदेश जारी , एडीसी हमीरपुर रतन गौतम करेंगे जाँच

0


हमीरपुर / रजनीश शर्मा

हमीरपुर के आस्था अस्पताल में उपचार के दौरान एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका अमिता की कथित मौत के मामले में पुलिस की हैंडलिंग व दुर्व्यवहार को लेकर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एडीसी हमीरपुर रतन गौतम तीन दिन में जाँच पूरी कर उपायुक्त को सौंपेंगे । जाँच में हमीरपुर सदर के एसएचओ द्वारा नाल्टी के पास शव को हमीरपुर ला रही जनता पर किन परिस्थितियों में पिस्टल ताना गया तथा आस्था अस्पताल से टाँडा रेफ़र मरीज़ के साथ पुलिस ने क्यों एस्कोर्ट किया जैसे गंभीर मुद्दों पर आरोपियों व गवाहों के बयान दर्ज किए जाएँगे । बुधवार को ब्राहलड़ी गाँव से क़रीब 40-50 लोगों का प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपने आया था । ज्ञापन में बताया गया कि आस्था अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से 9 अक्तूबर को अमिता पत्नी अरुण शर्मा की मौत के बाद जब वे 11 अक्तूबर को शव के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पक्का भरो हमीरपुर आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया ।नाल्टी के पास जब वे पैदल शव के साथ चलने लगे तो पुलिस ने शव की चारपाई को बलपूर्वक खींचकर तोड़ दिया और उसी वक़्त एक पुलिस अधिकारी द्वारा निहत्थे लोगों पर रिवाल्वर तानकर पब्लिक को डराने की कोशिश की गयी। उन्होंने अंदेशा जताया कि पुलिस किसी प्रभावढली व्यक्ति के दबाव में काम कर रही है और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।लोगों ने सारे घटनाक्रम की सीबीआई या मजिस्ट्रेट जांच की माँग की है।
इस बारे में उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि पुलिस के दुर्व्यवहार और रेफ़र मरीज़ को एस्कोर्ट करने पर जाँच होगी । उन्होंने यह भी कहा कि किन परिस्थितियों में रिवाल्वर तानी गयी इस बात की भी जाँच होगी । हरिकेश मीणा ने सारे घटनाक्रम की एडीसी रतन गौतम से तीन दिन के अंदर मजिस्ट्रेट जांच करवाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहाकि मेडिकल कालेज की टेकनिकल कमेटी , एफ़आईआर तथा पोस्टमोर्टम रिपोर्ट को इस जाँच से बाहर रखा गया है। पुलिस की हैंडलिंग व मिसबिहेव को लेकर मजिस्ट्रेट जांच तीन दिन में पूरी की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *