पिपलू, रामगढ़ व सोलहसिंगी धार का पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा सौन्दर्यीकरण: वीरेन्द्र कंवर
***रावमापा पिपलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पंचायती राज मंत्री ने की शिरकत
ऊना / 21 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पिपलू (घलूं) में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिपलू धार, रामगढ़ धार और सोलहसिंगी धार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बड़सर से पिपलू संपर्क सडक़ की 16 करोड़ रूपये व्यय कर मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिपलू क्षेत्र में पेयजल की सुचारू आपूति के लिए पिपलू धार पेयजल योजना पर 20 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि बंगाणा में 50 बैड वाला अस्पताल, उपरोजगार कार्यालय और सब्जी मंडी की सौगातें वर्तमान प्रदेश सरकार की ही देन है।
उन्होंने कहा कि डुमखर में अग्रिशमन केन्द्र का निर्माण भी शीघ्र कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए अगले तीन वर्षों के दौरान कुटलैहड़ क्षेत्र मेें शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा से लैस वर्षाशालिकाओं का निर्माण किया जाएगा तथा विभिन्न पेयजल योजनाओं पर 100 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री ने एसएस मॉडल पब्लिक स्कूल, पिपलू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की।
इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु रावमापा पिपलू व एसएस मॉडल स्कूल पिपलू के लिए 11-11 हजार रूपये तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पिपलू एवं राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं अलसान व हटवाड़ा को 21-21 सौ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने जिलास्तरीय पिपलू मेला के दृष्टिगत लोगों की सुविधा के लिए दो लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पिपलू में साईंस की कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी जिसके लिए एक करोड़ रूपये का प्रावधान कर दिया गया है।इस अवसर पर गौ सेवा बोर्ड के सदस्य कृष्णपाल शर्मा, एसएस मॉडल स्कूल के चेयरमैन एवं प्रधान ग्राम पंचायत पिपलू विपन शर्मा, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, रावमापा पिपलू के प्रधानाचार्य विजय सिंह राणा, पिपलू के पूर्व प्रधान कैप्टन देवराज, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ शशि धीमान, तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।