December 26, 2024

झनिक्कर- कैहरवीं सड़क के अपग्रेडेशन में हो रहा पाइप घोटाला

0

हमीरपुर / 25 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

झनिक्कर- कैहरवीं सड़क के  अपग्रेडेशन से जहां लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद है वहीं पुरानी जंग लगी पाइप लाइन फिर से सड़क में गाड़ने से कई सवाल उठ रहे हैं। ऐसी पाइप लाइन जोकि तकनीकी रूप से रिजेक्ट हो चुकी है, को दोबारा प्रयोग में लाने तथा नई पाइप लाइन का खर्च बचाने से लोग भड़क गए हैं । 

बुधवार को लोगों ने निर्माणकार्य का जायजा लिया तो पुरानी जंग लगी पाइप को फिर से जोड़े जाने का कार्य होते कई सवाल हुए। ग्रामीणों   ध्यान सिंह, नन्दलाल, बृज लाल, उद्यो राम जोगेन्दर सिंह राजेश कुमार संजीव कुमार, प्रीतम चंद, प्रेम चंद ,अमर नाथ केहर सिंह अभयवीर सिंह सुधीर वर्मा, रवि वर्मा इत्यादि का कहना है कि जब करोड़ों रुपए के बजट से सड़क की लेवलिंग और अपग्रेडेशन हो रही है तो ऐसी क्या मजबूरी है कि जंग लगी क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दोबारा प्रयोग में लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि जल शक्ति विभाग  दो दिन के भीतर इसकी जांच करे अन्यथा ग्रामीण अनियमिताओं को लेकर सड़क पर उतर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस बारे सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा रही है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *