शिमला / 5 अक्तूबर / न्यू सुपर भरत
जिला शिमला के कुल 5,85,177 मतदाताओं में से 1,79,693 मतदाताओं को घर-घर जाकर वोटर स्लिप पहुंचाई गई है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर-घर जाकर फोटो वोटर स्लिप दे कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। आदित्य नेगी ने कहा कि 4 नवंबर तक जिला शिमला में 30 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र शिमला ग्रामीण में 44,649 मतदाताओं (57 प्रतिशत), रामपुर में 26,912 (39 प्रतिशत), रोहड़ू में 27,720 (37 प्रतिशत) मतदाताओं, जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र में 25,834 (35.2 प्रतिशत), कुसुम्पटी में 25,620 (38 प्रतिशत), विस क्षेत्र ठियोग में 19,127 मतदाताओं (22.31 प्रतिशत) तथा विस क्षेत्र चौपाल में 9,831 (12.10 प्रतिशत) मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप बांटी जा चुकी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने कहा कि घर-घर जाकर फोटो वोटर स्लिप को एक निमंत्रण पत्र के रूप में बांटा जा रहा है। इस फोटो वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 12 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।