January 9, 2025

फोटोयुक्त मतदाता सूची अंतिम रूप से प्रकाशित- जिला निर्वाचन अधिकारी

0

चंबा / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार चम्बा जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 1- चुराह (अ०जा०) ,2- भरमौर (अ०ज०जा० ), 3 चम्बा, 4 डलहौजी तथा 5 भटियात के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 1 अक्टूबर 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर पूर्ण हो चुका है ।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची 10 अक्टूबर को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। प्रारूप प्रकाशन के समय जिला की मतदाता सूचियों में कुल 3,81,734 मतदाताओं के नाम दर्ज थे, जिसमें 1,93,669 पुरुष व 1,88,065 महिलाएं थीं।

उन्होंने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में विभिन्न स्तर, मतदान केन्द्र,शिक्षण संस्थाओं, विशेष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम के परिणामस्वरूप कुल 12,922 नए मतदाताओं की वृद्धि हुई, जिसमें 6,027 पुरुष तथा 6,895 महिलाओं का नव पंजीकरण हुआ है। मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात जिला में अब कुल3,94,656 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें 1,99,696 पुरूष तथा 1,94,960 महिलाएं हैं।

डीसी राणा ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में कुल 3,415 सेवा आहर्ता मतदाता हैं, जिसमें 3,370 पुरुष व 45 महिला सेवा आहर्ता मतदाता शामिल हैं।उपरोक्त अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए०डी०एम० भरमौर / एस०डी०एम०) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची 10 अक्तूबर से लेकर 16 अक्तूबर तक सर्वसाधारण के निरीक्षण के लिए उपरोक्त कार्यालयों व जिला निर्वाचन कार्यालय चम्बा में भी उपलब्ध रहेगी। इस अवधि के दौरान समस्त युवाओं विशेषतयः 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि यह अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि कोई नाम छूट गया है

तो उसके लिए ऑनलाइन निर्वाचन विभाग की वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in, एनवीएसपी पोर्टल पर फार्म 6 भरकर या पासपोर्ट फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( एडीएम/ एस०डी०एम०) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) के कार्यालयों में या बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के पास नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व तक जमा करवायें ।उन्होंने बताया कि वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय इन्टरनेट वेबसाईट”http://ceohimachal.nic.in पर कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *