Site icon NewSuperBharat

महंगाई से राहत: कम रेट पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, इस जिला में सबसे सस्‍ता तेल

जानें पेट्रोल-डीजल के नए दाम

शिमला / 22 मई / न्यू सुपर भारत

महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा एलान किया। केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) आठ और डीजल पर छह रुपये कम कर दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।

केंद्र सरकार की ओर से तेल के दाम घटाने के बाद हिमाचल के उपभोक्ताओं को भी काफी राहत मिली है। आज से पेट्रोल और डीजल कम रेट पर मिल रहा है। 

PETROLH.P.DIESELH.P.
CITYTODAY PRICECITYTODAY PRICE
BILASPUR₹ 95.06  रुपये प्रति लीटरBILASPUR₹ 81.41  रुपये प्रति लीटर
CHAMBA ₹ 97.43  रुपये प्रति लीटरCHAMBA ₹ 83.48  रुपये प्रति लीटर
HAMIRPUR ₹ 95.37  रुपये प्रति लीटरHAMIRPUR ₹ 81.68  रुपये प्रति लीटर
KANGRA₹ 96.07  रुपये प्रति लीटरKANGRA₹ 82.29  रुपये प्रति लीटर
KINNAUR ₹ 98.93  रुपये प्रति लीटरKINNAUR ₹ 84.68  रुपये प्रति लीटर
KULLU₹ 96.49   रुपये प्रति लीटरKULLU₹ 82.69  रुपये प्रति लीटर
LAHUL & SPITI₹ 99.13   रुपये प्रति लीटरLAHUL & SPITI₹ 84.83  रुपये प्रति लीटर
MANDI₹ 96.15   रुपये प्रति लीटरMANDI₹ 82.35  रुपये प्रति लीटर
SHIMLA ₹ 97.21   रुपये प्रति लीटरSHIMLA ₹ 83.24  रुपये प्रति लीटर
SIRMAUR₹ 96.76   रुपये प्रति लीटरSIRMAUR₹ 82.92  रुपये प्रति लीटर
SOLAN ₹ 96.33   रुपये प्रति लीटरSOLAN ₹ 82.49  रुपये प्रति लीटर
UNA ₹ 95.03   रुपये प्रति लीटरUNA ₹ 81.37  रुपये प्रति लीटर
Petrol Diesel Price Today In Himachal

Exit mobile version