Site icon NewSuperBharat

लोग उठाएं सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का भरपूर लाभ

चबां / 31 मई / न्यू सुपर भारत

 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वधान में आज निजी नाटक दलों द्वारा जिला के विभिन्न विकास खंडों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी।विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत उन्होंने लोगों को अवगत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को खाना पकाने के लिए  धुंआरहित  ईधन प्रदान करने, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं।

आर्थिक  रूप से कमजोर लोगों के लिए सहारा बन रही है हिमकेयर योजना इस योजना के तहत 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा आम जनमानस को प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के माध्यम से नागरिक स्वरोजगार स्थापित करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके तहत जो आवेदक उद्योग, सर्विस सेक्टर व्यवसाय स्थापित करना चाहते है उन्हें लोन पर 25% से 35% की सब्सिडी राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही है। 

कलाकारों ने उक्त योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री मधु विकास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना ,मुख्यमंत्री शगुन योजना ,बेटी है अनमोल योजना की जानकारी लोगों को दी।

प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज  जिला के विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत कुपहाडा ,कोलका, विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत झुलाडा ,सिडकुंड, विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत थनईकोठी, सपरोट , विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत खरौटी,सलूणीऔर विकासखंड  भरमौर की ग्राम पंचायत रूणुकोठी व जगत में विभाग से संबद्ध  कलाकारों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। 

Exit mobile version