बिलासपुर / 18 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
बीडीओ भाग सिंह ने धौणकोठी और धारटटोह के लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र अपने पंचायत सचिवों के पास देना सुनिश्चित करे ताकि उन्हें आॅनलाईन पंजीकृत कर जनमंच कार्यक्रम से पूर्व उनका समाधान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में सदर बिलासपुर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए चिन्हित पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक करके उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पे्ररित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागां से आए अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वे प्री- जनमंच व जनमंच के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्यां में शामिल होकर अपनी समस्याओं व शिकायतों का निवारण सुनिश्चित बनवाएं। उन्होंने बताया कि
19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सिहड़ा तथा बंदला में प्री जनमंच शिविर का आयोजन किया जाएगा।