नशे का सेवन न करने बारे लोगों को किया जागरूक
धर्मशाला / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गये विशेष अभियान के चौथे दिन आज सोमवार को ग्राम पंचायत वरवाला, पद्दर तथा रक्कड़ में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जहां लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने गांव वरवाला में लोगों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई
नैहिरया ने कहा कि नशे से निजात पाने के लिए समाज में सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है तथा इस दिशा में प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना है।
इस अवसर पर पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडल तथा बड़ी मात्रा में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।