शिमला / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /
30,000 पेंशनरों को सितंबर की पेंशन के साथ एरियर का भुगतान : हिमाचल प्रदेश में 75 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 30,000 पेंशनरों को बुधवार को सितंबर की पेंशन के साथ पिछला एरियर भी मिल गया है।
डेढ़ लाख पेंशनरों के खातों में पेंशन ट्रांसफर : राज्य सरकार ने सितंबर का वेतन 1 अक्टूबर को और पेंशन 9 अक्टूबर को जारी किया। लगभग डेढ़ लाख पेंशनरों के खातों में पेंशन ट्रांसफर कर दी गई है।
सरकारी घोषणा और एरियर वितरण : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनरों को शेष बचे एरियर का 50 फीसदी चुकता किया जाएगा।
पिछले एरियर का बकाया और भविष्य की प्रक्रिया : पेंशनरों को पहले 55 फीसदी एरियर मिल चुका है। अब 45 फीसदी एरियर में से 22.50 फीसदी का भुगतान बाकी है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा।
वित्त विभाग का आदेश और पेंशन वितरण प्रक्रिया : वित्त विभाग ने 28 अगस्त को कार्यालय आदेश जारी किए थे, लेकिन औपचारिकताओं के कारण पेंशन वितरण एक महीने टल गया। अब पेंशन वितरण प्रणाली में संशोधन के तहत सभी पेंशनरों का एरियर दिया जाएगा।