Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे लंबित कर व चालान के मामले : आरटीओ

चंबा / 17 नवंबर / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवहन विभाग द्वारा भी मामले प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों व मालिकों के लंबे समय से लंबित वाहन कर और चालान से संबंधित मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। विभाग की ओर से संबंधित वाहन चालक व मालिक को मोबाइल फोन पर मैसेज के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

जिन व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं उनसे व्यक्तिगत संपर्क भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय चम्बा में किया जाएगा। वाहन चालक व मालिक द्वारा लोक अदालत से पूर्व भी अपने चालान अथवा लंबित कर का भुगतान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-224131 पर संपर्क करें।

Exit mobile version