पेटीएम का खाता देखकर बीमारी के इलाज को मांगी 15-15 हजार की मदद
**कारोबारी की होशियारी से टली बड़ी ठगी का मामला
सुंदरनगर / 5 फरवरी / राजा ठाकुर
सुंदरनगर के पुराना बाजार के कारोबारी से फेसबुक मैसेंजर हैकर पेटीएम के माध्यम से ठगी की खुलासा हुआ है जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पेटीएम के अकाउंट नंबर देकर किसी बंगाली नाम के शख्स ने सुंदरनगर के व्यवसाई विवेक गुप्ता उर्फ बॉबी का फेसबुक का अकाउंट है करके बीमारी होने का बहाना लगाया और व्यवसाई विवेक गुप्ता के सभी मित्रों के तत्काल फोन आने शुरू हुए तो खुलासा हुआ। किसी मित्र ने पैटीएम के कहते में कितने पैसे भेजे है, इसकी जांच की जा रही है। अभी तक खाते में पैसे डालने की सूचना नहीं मिली है।
मामले को लेकर विवेक गुप्ता ने बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों से तुरंत संपर्क कर मामले में कार्रवाई की और फेसबुक अकाउंट से बीएसएनएल के संबंधित तमाम नंबर और अन्य जानकारी डिलीट कर फेसबुक ब्लॉक की इसके साथ उन्होंने सुंदर नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया है।