Site icon NewSuperBharat

पटवार वृत पार्ट टाइम वर्कर की मांग पार्ट टाइम की अवधि 8 साल से 5 साल करे सरकार


ऊना  / 14 फरवरी  / राजन चब्बा


पटवार वृत पार्ट टाइम वर्कर ने पार्ट टाइम की अवधि आठ से पांच साल करने की सरकार से मांग की है। पटवार वृत्त पार्ट टाइम वर्कर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि 1 सितंबर 2016 को पटवार वृत पार्ट टाइम वर्कर की नियुक्ति की गई थी। पार्ट टाइम की अवधि आठ बर्ष रखी गई है , जो कि बहुत ज्यादा है। इसको कम करके पांच साल करने की हम सरकार से मांग करते हैं। हमे मेहनत नामा 38.40 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते हैं। वो भी पूरे नहीं दिए जाते हैं। पार्ट टाइम वर्कर की ड्यूटी चार घंटे निर्धारित है लेकिन विभाग द्वारा हमसे पूरा दिन कार्य लिया जाता है। पिछले चार वर्षों से हम पूरा पूरा दिन सेवाएं दे रहे हैं।

पटवार वृत कार्यालय के अलावा तहसील कार्यालय व उप मंडलाधिकरी नागरिक कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। मंडलायुक्त कार्यालय कांगड़ा द्वारा भेजे गए समन भी पार्ट टाइम वर्कर द्वारा ही दिलवाए जा थे हैं।रविन्द्र कुमार ने कहा कि कई पार्ट टाइम वर्कर की आयु 45 साल से अधिक हो चुकी है। सरकार इनको नियमित करने की दिशा में कदम उठाकर इनके भविष्य को सुरक्षित करने की कृपा करे। उन्होंने कहा कि पटवार वृत पार्ट टाइम वर्कर संघ मुख्यमंत्री से मांग करता है कि हमें पूरे दिन के हिसाब से वेतन दिया जाए, तथा पार्ट टाइम की अवधि को पांच साल किया जाए। इस अवसर पर पटवार वृत संघ के जिला प्रधान कुलदीप कुमार, तहसील प्रधान ऊना अशोक कुमार, तहसील प्रधान आंब राज कुमार, जिला सचिव रमन कुमार, जीवन कुमार, शाम लाल, सतीश कुमार, विपन कुमार समेत अन्य पार्ट टाइम वर्कर मौजूद रहे।

Exit mobile version