Site icon NewSuperBharat

धर्मशाला अस्पताल में मरीजों को शीघ्र मिलेगी आईपीडी सुविधा: नैहरिया – अस्पताल में कोविड सेंटर के साथ ओपीडी और आईपीडी की सुविधा रहेगी जारी – धर्मशाला अस्पताल में ऑक्सीजन पाईप लाईन लगाने पर भी बनी योजना – शिमला में स्वास्थ्य सचिव और विधायक के बीच हुई मंत्रणा

 धर्मशाला / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने शिमला में अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) श्री आरडी धीमान से मिलकर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में शीघ्र ही आईपीडी सुविधाएं शुरू करने को लेकर चर्चा की। साथ ही कोविड सेंटर में ऑक्सीजन पाईप लाईन लगाने पर भी चर्चा हुई। धर्मशाला अस्पताल में ऑक्सीजन पाईप लाईन लगाने के बाद मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पडऩे पर सिलींडर उठाकर नहीं लेकर जाना पड़ेगा।शिमला में अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) श्री आरडी धीमान और विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के बीच क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में कोविड सेंटर, ओपीडी, आईपीडी और आपात सेवाएं सुचारु रूप से चलाने पर चर्चा हुई।

विधायक श्री विशाल नैहरिया ने बताया कि यदि धर्मशाला में कोविड सेंटर बनाया जाता है, तो इससे अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। क्योंकि, जिला मुखयालय धर्मशाला में एकमात्र क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला है, जहां सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मिलती हैं। ऐसे में कोविड सेंटर बनने के बाद यदि ओपीडी, आईपीडी और आपात सेवाएं बंद होती हैं, तो मरीजों को कांगड़ा लेकर जाना पड़ेगा। इसलिए इन सभी सुविधाओं को एक साथ चलाना आवश्यक है। विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में कोविड सेंटर संचालित होने के साथ आईपीडी की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। इसके लिए शुरूआती दौर में 50 बैड लगाए जाएंगे।

इसके अलावा आयुर्वेदिक अस्पताल धर्मशाला को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला अस्पताल में कोविड सेंटर ओर ओपीडी के गेट अलग-अलग है। इसलिए कोविड सेंटर बनने के बाद ओपीडी प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। आईपीडी की सुविधा के लिए काम शुरू हो गया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में कोविड सेंटर बनने से स्वास्थ्य सेवाओं पर पडऩे वाले अतिरिक्त बोझ को हलका करने के लिए पूरा प्रस्ताव सौंपा गया है, जिसमें चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ आधारभूत ढांचा भी सुदृढ़ किया जाएगा।

Exit mobile version