Site icon NewSuperBharat

दो दिन से टौणी देवी अस्पताल के मरीजों को नहीं मिला खाना

कैंटीन प्रबंधक की मनमानी से मरीज परेशान

हमीरपुर / 9 जून / रजनीश शर्मा ///

दो दिन से सिविल अस्पताल टौणी देवी के मरीजों को अस्पताल की कैंटीन से खाना न मिलने से मरीज परेशान हैं। अस्पताल में दाखिल मरीजों के मुताबिक  कैंटीन प्रबंधक की मनमानी के चलते यह  स्थिति पैदा हुई है। इस बारे बीएमओ टोणी देवी डॉक्टर अबनीत शर्मा के ध्यान में भी मामला लाया गया। अस्पताल कैंटीन को लेकर पहले भी कई बवाल मच चुके हैं। कैंटीन की सफाई व्यवस्था और समय पर खाना उपलब्ध न करवाने की शिकायतें पहले भी स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची लेकिन व्यवस्था में सुधार न हो पाया।

नियमों के अनुसार अस्पताल में दाखिल  मरीजों और उनके साथ देखभाल करने वाले एक तीमारदार को अस्पताल कैंटीन की तरफ से निशुल्क ब्रेकफास्ट , लंच और डिनर देने की व्यवस्था है। रोगी कल्याण समिति इस बारे खर्च वहन करती है। इसके लिए बाकायदा डाइट चार्ट जारी किया जाता है। इसके बावजूद पिछले दो दिन से अस्पताल में दाखिल करीब 26 मरीजों को खाना नसीब नहीं हुआ। मरीजों और तीमारदारों को मार्केट से खरीद कर पेट भरना पड़ा। एक मरीज के मुताबिक रविवार को  मामले ने जब तूल पकड़ा तो लंच तैयार कर बांटा गया। इससे पहले शनिवार को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तथा रविवार को ब्रेकफास्ट कैंटीन से नहीं मिला।

उधर अस्पताल कैंटीन में काम करने वाले एक वर्कर शुभम के मुताबिक कैंटीन मालिक समय पर उन्हें वेतन नहीं दे रहा है। इससे कई बार उन्हें काम छोड़ने के लिए भी विवश होना पड़ा है। अभी भी वर्कर्स की पेमेंट पेंडिंग चल रही है।

कैंटीन प्रबंधक प्रवीण कुमार के मुताबिक कैंटीन वर्कर्स की पेमेंट को लेकर कुछ विवाद था जिसे रविवार दोपहर बाद हल कर लिया गया है। वर्कर्स को पेमेंट दो दिन में क्लियर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अस्पताल में दाखिल मरीजों को  यह असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

इस बारे में बीएमओ टौणी देवी डॉक्टर अवनीत शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। इस लापरवाही के बारे में अस्पताल कैंटीन मालिक से भी जबावतलबी  की जाएगी।  कैंटीन मालिक को समय पर शुद्ध खाना उपलब्ध करवाने के आदेश दे दिए गए हैं। 

Exit mobile version