बिलासपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जिला में पशुओं के लिए चारे की कमी न हो इसके लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्याप्त रूप से वर्षा न होने के कारण फसलों और घास को काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण पशुओ के लिए चारे की कमी हो सकती है।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि पशु चारा/तुड़ी की कमी से निपटने के लिए सूखे के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ उसका प्राकंलन तैयार करें और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने पशु पालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में पशुओं के चारे के लिए जो वास्तविक मांग है उसकी रिपोर्ट फील्ड अधिकारियों से एकत्रित करके शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप निदेशक पशु पालन डाॅ. लाल गोपाल, डाॅ. विनोद कुन्दी, उप निदेशक कृषि डाॅ. के.एस. पटियाल, डीआरओ देवी राम, सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।