झज्जर / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा का संगठन चट्टान की तरह मजबूत है,ऐसे में कार्यकर्ता हर गरीब की सेवा का संकल्प लेकर जाएं। मुख्यमंत्री रविवार को गांव हसनपुर स्थित एमआर शिक्षण संस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ व सांसद अरविंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्व और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चलते हुए सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के जरिए हर परिवार की मैपिंग की गई है, जिसमें 11 लाख परिवार चिन्हित किए गए, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है। प्रदेशभर में कुल 70 लाख परिवार हैं जिनमें हर कार्यकर्ता सरकार और संगठन के जरिए पहुंच सकते हैं। सभी 70 लाख परिवारों तक भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पहुंच बनाए और सरकार की योजनाओं की जानकारी दे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया और जिलाभर में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सांझा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए हर वर्ग का भला कर रही है। लगभग साढ़े सात साल से प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों की बदौलत हरियाणा की जनता में अमिट छाप छोड़ी है। जब उन्होंने प्रदेश की बागडोर संभाली तब, लोगों की छोटी से छोटी समस्याएं हल करने के में उठापटक रहती थी।
उन्होंने धीरे धीरे आनलाईन माध्यम के जरिए ऐसी व्यवस्थाएं की हैं जिनसे आज घर बैठे लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी, मेरिट के आधार पर नौकरियां सहित अनेक कार्यों से पारदर्शिता आई है, आज गरीब परिवार के बच्चों को नौकरियां मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 18 सौ के करीब बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल कर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा के तहत सकुशल भारत लाया जा रहा है। हर परिवार के बीच प्रशासन के अधिकारी पहुंच कर परिजनों तक सूचना पहुंचा रहे हैं।
बीजेपी का हर कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही : औमप्रकाश धनखड़
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन को धरातल पर उतारने की दिशा में काम करें तभी पंडित जी का सपना साकार होगा। यूक्रेन में फंसे हर भारतीय को सुरक्षित बाहर निकालकर लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्टी का अनुशासित सिपाही है। सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से देश और प्रदेश की जनता पूरी तरह खुश है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के नजदीक संगठन द्वारा बूथ कमेटियां गठित की जाती थी मगर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए भाजपा कार्यकर्ता मेरा बूथ-वैक्सीन युक्त,मेरा बूथ-कोरोना मुक्त सहित अनेक जनहितैषी कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाएं, जिससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पार्टी की नीतियां पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि हर छोटे और बडे कार्यकर्ता को आम नागरिक के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्य करना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष गांव डावला-बाबरा मार्ग,झज्जर-बहादुरगढ़ और झज्जर-बादली मार्ग के सुधारीकरण की मांग की।
बीजेपी में मिलता कार्यकर्ताओं को सम्मान : डा. अरविंद शर्मा
सांसद डा अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा सरकार ने सभी वर्गों की भलाई के कार्यक्रम चलाए है। उन्होंने भाजपा के संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में संगठन मजबूती से काम कर रहा है। बीजेपी में कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान मिलता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से आगामी नगरपरिषद झज्जर व बहादुरगढ़ और नगरपालिका बादली के होने वाले चुनावों के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने का आहवान किया। इन चुनावों में बीजेपी को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी के सुदृढ़ीकरण के लिए फरुखनगर-दादरी वाया झज्जर लाइन का सर्वेक्षण आरंभ हो चुका है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रभारी महेश चौहान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पार्टी प्रवक्ता डा. राकेश, पूर्व मंत्री कांता देवी, जिला महामंत्री कप्तान बिरधाना, अश्वनी शर्मा, आनंद सागर, मंडल अध्यक्ष संदीप खरब, मनीष नंबरदार दुजाना, अनिल मातनहेल, सोमबीर कोडान, मोहित चतर सिंह, मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग सहित जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, बीजेपी के सभी मोर्चा पदाधिकारी, सभी त्रिदेव आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।