वन महोत्सव में युवक मंडल तथा महिला मंडल की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
बिलासपुर / 21 जून / न्यू सुपर भारत
युवा समाज को नई दिशा देकर राष्ट्र को तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे उसकी क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। यह शब्द विधायक जीतराम कटवाल ने युवक मंडलों का सम्मेलन बिट्टू गेस्ट हाउस झंडुत्ता की अध्यक्षता करते हुए कही ।
विधायक ने कहा कि युवा शक्ति समाज की अमूल्य धरोहर और बहुमूल्य सम्पदा होती हैं।युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा देश का वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं।
युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं। युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं। वह समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। श् युवाओ में अंसभव के पार देखने की अद्भुत क्षमता होती है। उनके अंदर के जोश और अंसभव को संभव करने के बल के कारण ही हर समाज सदैव युवा शक्ति से एक विशेष कल्पना करता है ।
युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से माह जुलाई में वन महोत्सव आयोजन किया जाएगा जिसमें ओषधीय पौधों के साथ अन्य किस्मों के पौधों का रोपण किया जाएगा । वन महोत्सव में युवक मंडल तथा महिला मंडल की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि युवक मंडलों को प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता के सभी युवक मंडल को 10 -10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी इसी प्रकार अगस्त माह में दूसरी किस्त में 10 -10 हजार रु की प्रोत्साहन राशि युवक मंडलों को प्रदान की जाएगी ।
उन्होंने उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने बीपीएल परिवारों 28 महीनों तक 5 किलोग्राम राशन मुफ्त में वितरण किया गया ।
युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए उनका खेलों की तरफ ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से चेतना संस्थान विजयपुर के सौजन्य से 26 जून 2022 को बिभिन्न खेलों से सम्बंधित सयुक्त किट वितरित युवक मंडलों दी जाएंगी ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चन्देल , प्रदेश किसान मोर्चा प्रवक्ता परिवेश शर्मा , पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल , मंडल महामंत्री दिनेश चन्देल तथा मनोज लखा , भाजयुमो अध्यक्ष देवांश चन्देल , पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह , जिला भाजयुमो महामंत्री मनोज चन्देल उपस्थित थे ।