मंडी / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
अतिरिक्त उपायुक्त एवं छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति के अध्यक्ष रोहित राठौर ने बताया कि महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कल्चरल परेड की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम के दृष्टिगत यह परेड 28 फरवरी के स्थान पर अब एक मार्च को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड पांच देशों से आए कलाकार और देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए सांस्कृतिक दल अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही इसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दल भी शामिल रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यह परेड सेरी मंच से होते हुए इंदिरा मार्केट परिसर का एक चक्कर लगाकर संपन्न होगी। इस दौरान लोगों के इंदिरा मार्केट की छत पर तथा आसपास खड़े होकर परेड का अवलोकन करने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि प्रथम बार आयोजित की जा रही इस कल्चरल परेड में अपनी सहभागिता अवश्य जाताएं।