Site icon NewSuperBharat

Part Time Multi Task Worker के रिक्त पदों हेतू 27 अप्रैल तक करें आवेदन

धर्मशाला / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धर्मशाला राधा सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल कांगड़ा व खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धर्मशाला के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक पाठशाला भडवाल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहाला में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पद भरे जाने हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र उम्मीदवार 27 अप्रैल, 2022 को सांय 5 बजे तक खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं, जिनकी छंटनी उपमंडल अधिकारी(नागरिक) कांगड़ा की अध्यक्षता में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में 12 मई, 2022 को की जाएगी। आवेदकों द्वारा प्रार्थना पत्र पर आवेदित पाठशाला का नाम अंकित करना अनिवार्य है।

पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद हेतू पात्रता
 प्रार्थी भारत का नागरिक हो। वह पागल व दिवालिया घोषित न किया गया हो, प्रार्थी की आयु सरकारी नियमों के अनुसार होनी चाहिए। उपरोक्त पद 38 मूल्याकंन से भरा जाएगा।

उन अभ्यार्थियों को वरियता/प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं हो, आवेदक द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत/वार्ड संख्या का उल्लेख अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-223805 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version